अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए समय सारणी जारी
छात्रवृत्ति के लिए छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन व संस्था द्वारा सत्यापन की कार्यवाही की अंतिम तिथियां निर्धारित
माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली
रायबरेली 13 अक्टूबर, 2022
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 में नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति प्री मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक/मेरिट-कम-मीन्स एवं बेगम हजरत महल नेशनल छात्रवृत्ति योजनाओं में नवीन /नवीनीकरण पात्र अल्पसंख्यक (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, एवं पारसी) छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र ऑनलाइन करने एवं शिक्षण संस्था/मदरसा द्वारा अग्रसारित करने की समय सीमा में वृद्धि करते हुए सारणी निर्गत की गयी है।
समय सारणी के अनुसार प्री मैट्रिक/बेगम हजरत महल नेशनल छात्रवृत्ति के लिए छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर 2022 एवं संस्था द्वारा आवेदन पत्रों की सत्यापन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक/मेरिट-कम-मीन्स की छात्रवृत्ति के लिए छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर एवं संस्था द्वारा आवे.दन पत्रों की सत्यापन की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2022 निर्धारित की गई है।
सभी शिक्षण संस्थाओं/मदरसों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य एन0एस0पी0 पोर्टल पर उक्त समय सारणी के अनुसार आपकी शिक्षण संस्थाओं/मदरसों में अध्ययनरत पात्र छात्र/छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन भरवाने एवं आवेदन पत्रों को जांचोपरांत/सत्यापनोपरान्त आनलाइन अग्रसारित करते हुए उसकी हार्ड कॉपी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि चोपरान्त/सत्यापनोपरान्त उन छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र ऑनलाइन अग्रसारित किये जा सके।
समस्त प्रबन्धक/प्रधानाचार्य शिक्षण संस्था/मदरसे में अध्ययनरत पात्र अल्पसंख्यक छात्र/ छात्राओं के आवेदन पत्र ऑनलाइन अग्रसारित करने से पूर्व यह भी सुनिश्चित कर लें कि उक्त छात्र/छात्राओं के पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत अंक होना एवं छात्र/छात्रा का बैंक खाता, आधार कार्ड, अभिभावक का आय प्रमाण पत्र, पिछली कक्षा का अंक पत्र तथा प्रमाणित फीस रसीद होना अनिवार्य है तथा उक्त योजनान्तर्गत एक परिवार के 02 ही छात्र/छात्रा आवेदन कर सकते है तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति में भी छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन न किया गया हो, अगर किसी छात्र/छात्राओ द्वारा दोनों छात्रवृत्तियों में ऑनलाइन आवेदन किया गया है तो उस छात्र/ छात्रा का आवेदन निरस्त कर दिया जाये।