करवा चौथ के व्रत को लेकर खरीदारी के लिए बाजारों में दिखी रौनक
माधव संदेश /तहसील रिपोर्टर श्रवण कुमार
रायबरेली करवा चौथ के व्रत को लेकर खरीदारी के लिए बाजारों में दिखी रौनक बाजारों में उमड़ी सुहागिन महिलाओं की भारी भीड़, पति की लंबी आयु के लिए रखे जाने वाले करवा चौथ के व्रत को लेकर सुहागिन महिलाओं में इस बार बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है बाजारों में उमड़ी भीड़ से व्यापारियों के चेहरों पर दिखी खुशी हर बार की तरह इस बार भी बाजारों में चांदी के करवों से लेकर मिट्टी के करवे मौजूद हैं लेकिन आज भी मिट्टी के करवे सुहागिन महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं वहीं अलग अलग वैरायटी की साड़ियों व चूड़ियों से पूरा बाजार सजा हुआ है सुहागिन महिलाएं खरीदारी के साथ-साथ मेहंदी लगवा कर कल होने वाले करवा चौथ के व्रत के लिए अपने आप को तैयार कर रही हैं महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए सुबह से व्रत रखती हैं शाम को श्रंगार करके रात को चांद को देखने के बाद छलनी से अपने पति का दीदार करती हैं पति का दीदार करने के बाद पत्नी अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत तोड़ती है।