वन्य प्राणि सप्ताह का आयोजन

इटावा। वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण एवं सवर्धन हेतु जन जागृति उत्पन्न करने के उद्देष्य से वन्य प्राणि सप्ताह का आयोजन दिनांक 01 अक्टूबर से इटावा सफारी पार्क में किया गया। इटावा सफारी पार्क के निदेशक डा0 शेष नारायण के निर्देशन में वन्य प्राणि सप्ताह के छठवे दिन दिनांक 06.10.2022 को नेचर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अर्चना मेमोरियल सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कालेज, ज्ञान मंदिर इण्टर कालेज, पानकुंअर इण्टरनेशनल स्कूल, संत विवेकानन्द सी0से0 पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी इण्टर कालेज, डा0 लोहिया पब्लिक स्कूल एवं सफारी पार्क कॉलोनी के 24 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

वन्यप्राणि सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 06.10.2022 को आयोजित कार्यक्रम के मौके पर सफारी पार्क के उप निदेशक श्री अरूण कुमार सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री अशोक कुमार निमेष, बायोलॉजिस्ट श्री बी0एन0 सिंह, एजूकेशन आफीसर श्री कार्तिक द्विवेदी, फील्डसुपरवाइजर श्रीप्रकाश शुक्ला, श्री शशांक पटेल, श्री अशोक शाक्य आदि उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि दिनांक 07.10.2022 को स्पोर्टस एडवेंचर जिसमें शॉट पुट, टेबिल टेनिस, कैरम, बैडमिंटन, स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button