आपसी मतभेदों को छोङकर समाज को एकजुट रहने की जरूरत
राहुल तिवारी ब्यूरो बकेवर/इटावा।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा स्वाभिमान मंच भरथना द्वारा बर्फानी धाम गेस्ट हाउस एक विशाल दशहरा महोत्सव का आयोजन किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ सुवह 10 बजे से हवन पूजन और शस्त्र पूजन के साथ हूआ ।जय श्री राम के गगनचुंमी जय घोष से वायुमन्डल गूज उठा ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री राजा जुगेन्द्र प्रताप सिह जूदेव , विशिष्ठ अतिथि अजय धाकरे पुर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ,डा राजेश सिंह चौहान (जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल) रहे और अध्यक्षता शिवपाल सिंह चौहान ने की। सभी अतिथियो ने भगवान राम को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात कार्यक्रम मे पधारे समस्त सम्मानित क्षत्रियो ने भगवान श्री राम के चरणो मे पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम मे पधारे डा राजेश सिंह चौहान ने कहा कि आज क्षत्रियो को आपसी प्रेम , सौहार्द बढाकर एक जुट होने की आवस्यकता है ।आपसी मतभेद भूलाकर एक दूसरे के दुख सुख मे सम्मिलित हो और कन्धे से कन्धा मिलाकर चले।कहां हम सवसे आगे थे और आज हम सवसे पीछे हो गये है। आवस्यकता है अपने समाज को अधिक से अधिक शिक्षित करने और ब्यसनो से दूर रहकर आगे बढने की।तभी हम सव प्रगति की ओर अग्रसर हो सकेगे।
मुख्य अतिथि राजा जुगेन्द्र सिंह जी ने क्षत्रिय समुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि आपस मे एक दुसरे की टांग ना खीच कर समाजको एक जुट करआगे बढाए और गरीव परिवार को सहारा देकर उपर उठाने का प्रयास करे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा शिवपाल सिंह चौहान ने पधारे सभी अथितियो और गढ़मान्य क्षत्रिय बंधुओ का धन्यबाद ज्ञापन किया और सभी को एकजुट होकर रहने की बात दोहराई।
इस अबसर पर सुरेश सिंह कुशवाह,दंगल सिंह चौहान,महावल सिंह भदौरिया, गम्भीर सिंह भदौरिया, किशन सिंह जादौन, विशुन सिंह भदौरिया, रामदास चौहान,डा धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, सौरभ चौहान, रघुराज सिंह कुशवाह,विनोद चौहान , चित्रा सिंह ,शुसीला राजावत, रुद्रपाल सिंह, राजु तोमर,मोनू कुशवाह, ललित जादौन (मंच संचालक)आदि गढ़मान्य व्यक्ति और भारी संख्या मे क्षत्रिय समुदाय उपस्थित रहा।