समीक्षा बैठक में वसूली पर कसी लगाम
● शिथिलता नही होगी बर्दास्त
,भरथना,इटावा। भरथना के तहसीलदार ने कहा है कि फसली वर्ष 30 सितम्बर को पूरा होने जा रहा है,सम्बन्धित वसूली अधिकारी कर्मचारी राजस्व परिषद द्वारा निर्धारित अपनी वसूली का लक्ष्य शतप्रतिशत पूरा करें।
वसूली कार्य मे किसी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी।
भरथना तहसीलदार अशोक कुमार सिंह नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ की मौजूदगी में तहसील सभागार में आयोजित वसूली समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। समीक्षा बैठक में तहसील क्षेत्र के सभी अमीन कर्मियों को आगाह करते हुए तहसीलदार श्री सिंह ने कहा कि जो कर्मचारी मन से काम नहीं करेगा और मानक के अनुरूप कार्य नहीं कर सकेगा। उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वसूली का लक्ष्य प्राप्ति के लिए कर्मचारी भू-राजस्व,सिंचाई मद,बैंक ऋण,विद्युत,स्टाम्प,ग्राम सभा,नगर पालिका आदि की वसूली में तेजी लाएं।
वसूली समीक्षा बैठक में राजीव कुमार शुक्ला,प्रदीप कुमार,शिवराम सिंह,राजेश दुबे,विनय दीक्षित,ललित कुमार,अखलेश कुमार, अमर सिंह,सजंय रावत सहित सभी वसूली अधिकारी अमीन व संग्रह सेवकों की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।