मैनपुरी में एसडीएम को धमकाने वाला शिक्षक निलंबित जिला अधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही

रिपोर्टर राजनारायण सिंह चौहान। लोकेशन मैनपुरी उत्तर प्रदेश।

मैनपुरी एक शिक्षक ने एसडीएम के फोन करने पर अभद्रता की सीमाएं पार कर दीं। एसडीएम को कार्रवाई करने पर अंजाम भुगतने व देख लेने की धमकी दी। बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोगों ने शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं बीएसए ने जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है।

निर्वाचन आयोग द्वारा इस समय मतदाता पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। एसडीएम राम नारायण ने बीएलओ पवन कुमार को बूथ दिवस पर अनुपस्थित रहने का कारण फोन करके पूछा तो बीएलओ आगबबूला हो गया। उसने बताया कि वो आज नहीं गया है सामान शिफ्ट करवा रहा है। एसडीएम ने अभी तक के मतदाता कार्य की प्रगति पूछी तो बीएलओ अभद्रता पर उतर आया। एसडीएम ने शालीनता से जवाब देने को कहा तो बीएलओ ने कार्रवाई करने पर देख लेने की धमकी दी। मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। सभी लोगों ने सम्बंधित बीएलओ पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं एसडीएम राम नारायण ने बताया कि उन्होंने उन्होंने रविवार को बूथ दिवस पर अनुपस्थित रहने पर बीएलओ

क्या बोलीं बीएसए दीपिका गुप्ता

बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि वायरल ऑडियो उन्होंने सुना है। शिक्षक ने एसडीएम से अभद्रता की है। मतदाता विशेष अभियान में अनुपस्थित रहने पर उसका तीन दिन का वेतन काटते हुए उसको निलंबित किया गया है। पवन कुमार पर लगे आरोपों की जांच एबीएसए बेवर जेपी पाल व एबीएसए घिरोर सुमित कुमार वर्मा को सौंपी गई है। सहायक अध्यापक पवन कुमार किशनी नगर के कन्या प्राथमिक विद्यालय में तैनात है उसको प्राथमिक विद्यालय पदमपुर से सम्बद्ध किया गया है। बीएसए की कड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button