कब देखने को मिलेगी रेत के नाम पर लूट मचाने वाले खनिज विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई

क्या खनिज विभाग के अधिकारी ऊपर भी चंदा भेजते हैं, शिकायत होने के बाद क्यों नहीं हो रही कार्रवाई

भिण्ड जिले में व्यापक पैमाने पर चल रहा रेत का अवैध कारोबार खनिज विभाग के लिए लाभ का धंधा बना हुआ है, जिन थाना क्षेत्रों में रेत खनन का परिवहन किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि अब तक रेत के नाम पर लूट मचाने वाले इन अधिकारियों के ऊपर सख्ती देखने को नहीं मिली है। रेत के अवैध धंधे से वसूली को लेकर खनिज के नाम पर वसूली की जो खबरे सामने आई है वह वाकई में प्रशासन और पुलिस विभाग के लिए चिंता का विषय है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस बात से जरा भी अंजान नहीं है कि रेत के अवैध धंधे से मोटा मुनाफा खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच रहा है और इसकी अंदेखी लगातार की जा रही है। अब सवाल इस बात का है कि अब तक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस पर रोक लगाने के लिए प्रभावी योजना क्यों नहीं बना पाए है।

Related Articles

Back to top button