थाना समाधान दिवस में दम्पति ने मकान व भूमि से कब्जा हटवाने को गुहार लगाई

समाधान दिवस के दौरान सात शिकायतें आई जिसमे 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया

भरथना। भरथना कोतवाली परिसर में एसडीएम विजय शंकर तिवारी व सीओ विजय सिंह के समक्ष रमायन गांव के पीड़ित विजय नरेश व उनकी पत्नी निर्मला देवी ने अलग अलग दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव में उसकी खेत की भूमि है जिस पर पशुओं के बांधने व भूसे का कूप बना हुआ है,जिस पर गांव के कुछ लोग कूड़ा करकट डालकर कब्जा किए है, उसी भूमि से जुड़ी पत्नी के नाम मकान है उस पर विपक्षी कब्जा किए है  जबकि विपक्षियों को कोई हक व हिस्सा नही है।पीड़ित दम्पति के मुताबिक वह पहले भी समस्या के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दे चुके है।

एसडीएम व सीओ द्वारा संबंधित लेखपाल को पुलिस टीम के साथ मौके मुआयना कर जांच करने का दिशा निर्देश दिए। नगला रुन्द्र की दिनेश चंद्र तिवारी ने घर की ओर जाने वाले रास्ते को खुलवाने की गुहार लगाई जिस पर पुलिस को कब्जा हटवाए जाने का निर्देश दिया गया। भैसाई (पाली कलां) निवासी सहदेव सिंह ने पंचायत की नवीन परती भूमि की पैमाइश कराने की गुहार लगाई। नगला भगवान (पाली खुर्द) के हिमांशु ने बीती 7 सितंबर को ट्यूबबेल  की लाइन सुधारने को पिता को घर से बुलाकर ले जाने के बाद पोल पर चढ़े पिता की करंट लगने से गिरकर मौत हो जाने के मामले में दो लोगो के खिलाफ आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर जांच करने के दिशा निर्देश दिये गए,जारपुरा गांव के शिवराज ने  विपक्षियों द्वारा अवरुद्ध सरकारी नाली खुलवाए जाने की शिकायत की गई।

समाधान दिवस के दौरान कोतवाल के एल पटेल, एसआई सत्यपाल सिंह, मुनीश्वर सिंह,नितिन चौधरी आदि के अलावा राजस्व- पालिका कर्मी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button