देर शाम ए आर एम ने हाईवे पर रोडवेज बसों का किया औचक निरीक्षण
जसवंतनगर । नेशनल हाईवे पर परिवहन निगम के ए आर एम ने फ्लाईओवर से नीचे न जाने वाली बसों का औचक निरीक्षण किया तथा लापरवाह बस चालकों के चालान भी काटे।
एआरएम डी एम सक्सैना ने बताया कि हाईवे पर रोडवेज बसों की लापरवाही की सूचना लगातार मिल रही थी कि बसें जसवंतनगर फ्लाई ओवर से नीचे न आकर सवारिओ को रास्ते में उतारकर फ्लाईओवर ऊपर से निकल जाती है और सवारिओ को सुनसान रास्ते से होकर हाईवे चौराहे तक पैदल जाना पड़ता है कई बार लोगों के सात कोई भी अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है। जिसके कारण लोग परिवहन निगम को कोसते है।
इसी दौरान परिवहन निगम इटावा के एआरएम डी एम सक्सैना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास खड़े होकर फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरने वाली दर्जन भर बसों को चैक कर चालान काटे तथा चालक परिचालकों की ड्रेस, नेम प्लेट, टिकट काटने वाली मशीन आदि व्यवस्था देखीं कहीं कोई चालक परिचालक शराब पीकर बसों कों तो नहीं चला रहे तथा सफऱ कर रही सवारिओं से उनके हालचाल कों पूँछा किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है।
इस दौरान नीरज चौधरी कार्यालय सहायक प्रथम इटावा, रवि भदौरिया, केके तोमर मुख्य रूप से मौजूद रहे।