समाधान दिवस पर डीएम व एसएसपी रहे मौजूद

आठ शिकायतों में एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया

भरथना। समाधान दिवस में जमीन से जुड़े मामलों के निस्तारण के लिए संयुक्त टीम जाकर मौके की फ़ोटो कर दोनों पक्ष से गंभीरता से बात करें,साथ शिकायती पत्र व उस पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट का लेखा-जोखा दुरुस्त रखें।

यह बात डीएम अवनीश कुमार राय व एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से भरथना कोतवाली परिसर में समाधान दिवस कही उन्होंने कहा समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र में मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज करने का प्रयास करें और मामलों का गंभीरता से निस्तारण करें।

समाधान दिवस के दौरान समसपुर गांव निवासी शांति स्वरूप तिवारी ने आम रास्ते से जानवर के लिए रखी नांद हटाए जाने, भजोरपुर गांव के अजंट सिंह ने रास्ते मे रोककर गाली गलौज करने,पाली कलां प्रधान राजेश कुमार ने ग्राम समाज की भूमि से कब्जा हटाए जाने, काठमऊ की शारदा देवी ने कब्जा से रोकने पर गाली गलौज करने,बाहरपुर गांव के अनीस ने विपक्षियों द्वारा आम रास्ते पर भैंस बांधने व गंदगी फैलाने की शिकायत की,इसके अलावा नगला पुशु के भानु प्रताप ने चक मार्ग खुलवाने व भरथना कस्बा के मोहल्ला ब्रह्म नगर के होतीलाल,सोनू आदि ने नाला की टूटी पटिया से हादसे की आशंका जताते हुए नई पटिया रखे जाने की गुहार की।समाधान दिवस की आठ शिकायतों में एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।

समाधान दिवस में एसडीएम विजय शंकर तिवारी, सीओ विजय सिंह,कोतवाल केएल पटेल,एसएसआई जय सिंह आदि पुलिसकर्मियों व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button