औरैया, एक्सिस स्कूल के बच्चों ने निकाली धूमधाम से विशाल साइकिल तिरंगा यात्रा

थाना प्रभारी ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

*फफूंद औरैया।* आज दिन रविवार को कस्बा में दिबियापुर रोड़ पर स्थित एक्सिस पब्लिक स्कूल में 75वें आजादी के अमृत महोत्सव की उपलक्ष में एक भव्य और विशाल साइकिल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसमे विशेष रूप से आमंत्रित थाना प्रभारी श्री राकेश शर्मा जी, व सहयोगी पुलिस स्टाफ तथा विद्यालय प्रबंध समिति संस्थापक श्री प्रमोद दीक्षित जी, निर्देशक श्री दीपक दीक्षित जी, प्रधानाचार्य श्री ए. के. दुबे जी व रैली संयोजक श्री शिवम त्रिपाठी जी व समस्त स्टाफ की मौजूदगी में थाना प्रभारी जी ने हरी झंडी दिखा कर रैली को विद्यालय से रवाना किया। जिसमे सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने अपनी अपनी साइकिल में तिरंगा लगाकर रैली में प्रतिभाग किया। जैसे ही सड़को पर साइकिल पर तिरंगा लेकर चल रहे थे , तो पूरा शहर इस नजारे को देखकर गौरवान्वित महसूस कर रहा था। रैली विद्यालय से ख्यालीदास होते हुए सब्जीमंडी के रास्ते फफूंद थाना होते हुए अछल्दा चौराहे से पूरे नगर में भ्रमण करते हुए विद्यालय में रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर जगह जगह फफूंद कस्बा वासियों ने सभी बच्चों व स्टाफ का उत्साह वर्धन किया। फफूंद बाजार में श्री दीपक अग्रवाल ने बच्चों पर पुष्पवर्षा की। कस्बा वासियों ने बताया कि इस प्रकार की रैली का आयोजन कस्बे में प्रथम बार किया गया, जो की एक सराहनीय कार्य है। शिक्षण संस्थानों में वास्तव में एक्सिस पब्लिक स्कूल सर्वश्रेष्ठ है। इस अवसर पर फफूंद थाना पुलिस का सहयोग सराहनीय रहा। पूरे रास्ते श्री सुरेन्द्र जी व सहयोगी जवानों ने पूरी यात्रा में पैदल चलकर यातायात को नियंत्रित किया व रैली को सफल बनाने में विद्यालय परिवार का सहयोग किया। विद्यालय निर्देशक दीपक दीक्षित जी ने स्मृति स्वरूप देकर उनका आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ निर्मल दुबे जी, गौरवेंद्र जी, नीरज जी, सतेंद्र जी, अंबुज जी, रवि जी,राजेश तिवारी जी व वैभव तिवारी जी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button