चकरनगर,जो भरा नहीं है भावों से जिसमें बहती रसधार नहीं: संजय त्रिपाठी*
*जो भरा नहीं है भावों से जिसमें बहती रसधार नहीं: संजय त्रिपाठी*
– अमृत महोत्सव के उपलक्ष में बीआरसी भवन में तहसील अध्यक्ष प्रदीप राजावत की अगुवाई में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी ने भी किया संबोधित किया
– स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर खंड शिक्षा अधिकारी अल्केश कुमार सकलेचा की कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति रही
– देश दीपक द्वारा स्वतंत्रता के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए आज के परिपेक्ष में इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया
*(डॉ0 SBSचौहान/अरविंद सिंह राजावत)*
*चकरनगर/इटावा।* चकनगर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव ।
स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाँठ पर बी आर सी चकरनगर के सभागार में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चकरनगर ब्लॉक के अध्यक्ष प्रदीप राजावत की अगुआई में गठित आयोजन समिति द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम भव्य तरीक़े से मनाया गया। प्रभात फेरी,भारत माता का पूजन , वंदेमातरम के गायन के साथ कार्यक्रम में कारगिल शहीद स्व0 राजनारायण चौबे के भाई ओमप्रकाश चौबे व भूतपूर्व सैनिकों मैं कैप्टन महावीर यादव, ब्रजेन्द्र सिंह चौहान, करुणेश सिंह, हरभान चौहान, संजीव यादव, वीर बहादुर यादव, मोहन भोंडले, कृष्ण कुमार आदि सैनिकों को सम्मानित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अल्केश कुमार सकलेचा की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए रा0 शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि देश के स्वतंत्रता के गौरवशाली इतिहास को आज की पीढी़ को बताना बहुत आवश्यक हो गया है।आज की पीढ़ी को यह बताना होगा देश की स्वतंत्रता को प्राप्त कराने में हमारे अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ,वीरांगनाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, तब जाकर कहीं हमें स्वतंत्रता मिली है। बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत हो और उन्हें राष्ट्र हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाए।
स्वतंत्रता के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कार्यकारी अध्यक्ष देशदीपक द्वारा आज के परिपेक्ष्य में इस तरह के कार्यक्रमों की प्रासंगिकता को समझाया गया। जिला कोषाध्यक्ष व मण्डल महामंत्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि स्वाधीनता व देशप्रेम की भावना को जन जन तक पहुंचाने का कार्य हम सब शिक्षक साथी बेहतर तरीके से कर सकते हैं और हमारा संगठन निरन्तर राष्ट्र हित, समाज व छात्र हित मे काम करता रहा है। उन्होंने मैथिलीशरण गुप्त की लिखित पक्तियों को पढ़कर सदन मे में राष्ट्र प्रेम का माहौल बना दिया “जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं, वह हृदय नहीं वह पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं” प्रवक्ता जवाहर इंटर कॉलेज विनय तिवारी ने भी आजादी के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय गीत व वंदेमातरम के साथ कई देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम जिला पदाधिकारियों में जिला संगठन मंत्री नवनीत पाण्डेय, प्रचार मंत्री बलराज चतुर्वेदी, धर्मपाल सिंह चौहान,मीडिया प्रभारी मुनिराज वर्मा, व ब्लॉक मंत्री कुलदीप पाल सहित समस्त अध्यापकों व अध्यापिकाओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला मंत्री जयवीर सिंह चौहान ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ए आर पी ब्रजेश चौधरी, विवेक त्रिपाठी, मनोज कुमार , जितेन्द्र कुमार, प्रताप वर्मा,कुलदीप पाल, राजवीर , धर्मपाल सिंह, विमल शुक्ला,कुलदीप अग्निहोत्री, मुनिराज वर्मा, अंशुल तिवारी, अरुण कुमार, प्रशांत पाठक, पूनम शर्मा, नम्रता यादव, अरुणा बाजपेयी, अविनिन्द्र सिंहसेंगर,रोहित , सौरभ कुमार, संतोष कुमार , विनय यादव, अखिलेश सिंह, राघवेंद्र प्रताप ,विनय बाजपेयी, सोहन सिंह, के0के0 यादव,राजेश वर्मा,पुष्पेंद्र, अरविन्द सिंह चौहान, सुरजीत,समाजसेवी सुभाष सिंह चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा।इसी के साथ साथ प्रा0वि0 पुरामलाहन, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरौली बहादुर पुर, प्रा0 वि0 तेजपुरा, कंपोसिट वि0 जौनानी, उच्च प्रा0वि0 नगला जोर, प्रा0वि0 कान्यछी, प्रा0वि0 नगला चौप, प्रा0वि0ढकरा, उच्च प्रा0वि0 डिभौली,प्रा0 वि0 रनिया,प्रा0 वि0 राजपुर,प्रा0 वि0 सहसों, कंपोसिट प्रा0 वि0 बछेड़ी, प्रा0 वि0 बिठौली,उच्च प्रा0 वि0 कुँवरपुरा क़ुर्छा, कंपोसिट प्रा0 वि0 गोपालपुरा सहित चकरनगर के अधिकांश परिषदीय/ मान्यता प्राप्त विद्यालयों में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया गया भारत माता का पूजन हुआ और पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया गया।