इटावा चुनाव आयोग ने दिए निर्देश,वोटर कार्ड होंगें आधार से लिंक*
*वोटर कार्ड होंगें आधार से लिंक*
● इटावा चुनाव आयोग ने दिए निर्देश,
इटावा। भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ा और महत्वपूर्ण फ़ैसला लेते हुए वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी अवनीश राय ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि इसके लिये 1 अगस्त से 31 दिसम्बर 2022 तक समय निर्धारित किया गया है।
इस दौरान 7 अगस्त और 21 अगस्त और 4 सितंबर 2022 को विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 1 अगस्त से 31 दिसम्बर तक सभी बीएलओ कर्मियों द्वारा भी घर घर भ्रमण कर वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने में जुटेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के लिये अभी बाध्यता नही है लेकिन आने बाले समय में इसको अनिवार्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि जिनके पास आधार कार्ड नही है उनको परेशान होने की जरूरत नही है वो पहले की तरह अन्य आईडी कार्ड के जरिये वोट डाल सकेंगे। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया इससे वोटर को बड़ा फायदा होगा और वोटर कार्ड की डुप्लीकेसी पर रोक लग सकेगी। पहले लोगो के नाम दो-दो जगह दर्ज हो जाते थे,आधार से लिंक होने के बाद ये समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। पहले लोग गलत तरीके से एक से अधिक वोट डाल देते थे,अब ऐसा नही हो सकेगा। ये समस्या भी इसके बाद समाप्त हो जाएगा,जिससे साफ स्वच्छ वोटिंग हो सकेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि आधार लिंक होने के बाद आपका वोट कोई और नही डाल पायेगा और इसका मिसयूज बन्द हो जाएगा। इसके लिये फार्म बी 6 निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वेक्षा से आगे आकर वोटर कार्ड आधार से लिंक अवश्य करालें। जिलाधिकारी ने जिले के गणमान्य लोगों और स्वमं सेवी संस्थाओं से आगे आकर जागरूकता फैलाने की अपील है।