भारत निर्वाचन आयोग के आदेश अनुक्रम में तहसील प्रशासन ने की आवश्यक बैठक*

*भारत निर्वाचन आयोग के आदेश अनुक्रम में तहसील प्रशासन ने की आवश्यक बैठक*

 

*चकरनगर/इटावा,13 जुलाई।* भारत निर्वाचन आयोग के आदेश अनुक्रम में दिनांक 1 अगस्त 2022 को शुरू होने वाले विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी हेतु आज पर्यवेक्षकों/ लेखपालों की बैठक उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। दिनांक 13 तथा 14 जुलाई 2022 को 4 शिफ्ट में सभी बीएलओ को प्रशिक्षित किया जाएगा। उप जिलाधिकारी मलखान सिंह ने उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया कि आयोग से संबंधित आदेश का अक्षर सह पालन किया जाए किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी, यदि कोई समस्या किसी अधिकारी और कर्मचारी के समक्ष है या उत्पन्न होती है तो वह तत्काल अपने से वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क स्थापित कर भारत निर्वाचन आयोग का कार्य पूरा किया जाए। तहसीलदार और आर के बाबू ने भी भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों का अक्षर सह पालन करने के लिए संबंधित अधीनस्थ कर्मचारियों को आदेश दिए, और यह भी कहा कि विधि सम्मत कार्य न करने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button