औरैया, सोशल मीडिया पर एक बाइक पर 7 सवारी का विडियो हुआ वायरल*

छः बच्चों को बाइक पर बिठा आइसक्रीम खिलाने जा रहा था युवक।*

*औरैया, सोशल मीडिया पर एक बाइक पर 7 सवारी का विडियो हुआ वायरल*

*छः बच्चों को बाइक पर बिठा आइसक्रीम खिलाने जा रहा था युवक।*

*पुलिस ने किया बाइक का एक हजार का चालान*

*औरैया।* एक वीडियो चर्चा में है। जिसमें एक बाइक सवार अपने साथ 6 बच्चों को लेकर बाजार में घूम रहा है। एक बाइक पर इतनी सवारियां देख कर सभी हैरान हैं। हालांकि, बाइक सवार का पुलिस ने एक हजार का चालान कर उसे वापस घर रवाना कर दिया। बाजार में किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।दरअसल, रविवार को बकरीद थी। त्यौहार के माहौल में एक युवक अपनी बाइक पर छह बच्चों को बिठा कर बाजार के लिए निकला। वह अपनी मंजिल पर पहुंचता इससे पहले ही उसे पुलिस ने रोक लिया। युवक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि युवक बकरीद के मौके पर कानपुर देहात से अपने किसी रिश्तेदार के यहां औरैया आया हुआ था। घर आने के बाद उसके घर और आसपड़ोस के बच्चों ने आइसक्रीम खिलाने की जिद की। जिसके बाद वह बच्चों को लेकर घर की बाइक से बाजार निकल पड़ा। हालांकि, रास्ते में उसे पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने जब उस युवक को रोका तो बाजार में उसे देखने वालों की भीड़ लग गई। कोई वीडियो बनाने लगा तो कोई फोटो खींचने लगा। लोग उससे मजा लेने लगे। वहीं पुलिस ने भी उसका चालान किया और उसे फटकार लगाई। जिसके बाद युवक ने पहले माफी मांगी फिर अपने घर की ओर लौट गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक जिस बाइक का चालान किया गया है वह मोबिन बानो के नाम पर रजिस्टर्ड है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button