औरैया, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को लेकर जिले में चलेगा अभियान*

जरूरतमंदों तक पहुंचेगी ग्राम विकास अधिकारी समेत चार सदस्यीय टीम*

*औरैया, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को लेकर जिले में चलेगा अभियान*

*जरूरतमंदों तक पहुंचेगी ग्राम विकास अधिकारी समेत चार सदस्यीय टीम*

*औरैया।* सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से पात्रों को लाभान्वित किए जाने के लिए प्रशासन ने कमर कसी है। दो प्रमुख योजना वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को लेकर जल्द ‘आपके द्वार’ प्रशासनिक अधिकारी होंगे। जिलाधिकारी ने इसके लिए ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है। 15 जुलाई के बाद यह कवायद धरातल पर नजर आएगी। जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि वृद्धावस्था व विधवा पेंशन के लिए आवेदन आनलाइन किए जाते हैं। इस प्रक्रिया को पूरी किए जाने में कई आवेदकों को दिक्कत आती है। कुछ के पास मोबाइल फोन नहीं होता। इस दुश्वारी को दूर करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी समेत चार सदस्यीय टीमें ब्लाकवार योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए जरूरतमंदों तक पहुंचेगी। इसके बाद आफलाइन फार्म भरवाए जाएंगे। कामन सर्विस सेंटर पर इसे आनलाइन कराए जाने कार्य टीम करेगी। इस योजना को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। कागजी तौर पर कार्यवाही शुरू करा दी गई है यही नहीं, दिव्यांगजनों को लेकर कुछ दिन पूर्व चलाए गए अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन हुए थे। उपकरणों व प्रमाणपत्र का वितरण भी अतिशीघ्र किया जाएगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button