नवाब मलिक और अनिल देशमुख पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, क्या फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की मिलेगी अनुमति ?
महाराष्ट्र का सियासी घमासान निर्णायक मोड़ की तरफ बढ़ रहा है।नवाब मलिक व देशमुख पहुंचे सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्टे से पहले जेल में बंद एनसीपी विधायक नवाब मलिक व अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की गई है।शिवसेना ने राज्यपाल के आदेश को सर्वोच्च अदालत में चुनौती दी है। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना की याचिका को स्वीकार कर लिया है। अब फ्लोर टेस्ट को लेकर शाम पांच बजे सुनवाई होगी। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और अनिल देशमुख ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
दोनों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति मांगी गई है। सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका पर आज शाम सुनवाई करेगा। बागी विधायक पहुंचे कामाख्या मंदिर गोवा के लिए उड़ान भरने से पहले शिवसेना के बागी विधायकों ने गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में दर्शन किए।देश की सबसे बड़ी अदालत ने उस वक्त भी नवाब और अनिल को राहत नहीं दी थी। बांबे हाईकोर्ट ने भी इन दोनों नेताओं की याचिका को खारिज कर दिया था।