शेयर बाजार में आज देखने को मिला बिकवाली का दौर, 53 हजार के नीचे पहुंचा सेंसेक्स
भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर निगेटिव सेंटिमेंट में फंस गया है. सेंसेक्स पिछले सत्र में 16 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 53,177 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 18 अंक चढ़कर 15,850 पर बंद हुआ. आज ग्लोबल मार्केट में भी दबाव दिख रहा है, जिसका असर निवेशकों के सेंटिमेंट पर दिखेगा.एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया जल्दी ही शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों की श्रेणी में बदलाव करने वाला है.
अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावनाओं के बाद बैंकिंग स्टॉक्स में खासी मजबूती देखी जा रही है. यही कारण कि पिछले सत्र में अमेरिका के सभी प्रमुख शेयर बाजारों में रौनक दिखी. Dow Jones 0.48% की बढ़त पर बंद हुआ जबकि S&P 500 में 0.27% का उछाल आया. इसके अलावा Nasdaq Composite ने भी 0.23% की बढ़त पर कारोबार बंद किया.एएमएफआई हर छह महीने में मार्केट कैप के हिसाब से कंपनियों की कैटेगरी बदलता है.