सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवाने से किया मना, अंतरराष्ट्रीय स्तर से हैं मर्डर का कनेक्शन

सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने सिंगर की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है. ऐसे में मूसेवाला के अंतिम संस्कार में देर हो सकती है.सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर पंजाब कांग्रेस के तेवर तल्ख हो गए हैं।

सीबीआई और एनआईए से जांच के कराए जाने की मांग होने लगी है। पंजाब में राष्ट्रपति शासन के लिए आज कांग्रेसी भी राज्यपाल से मिलेंगे।मूसेवाला के पिता ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग कीसिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर साहिब ने अपने बेटे की हत्या की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग की है।

परिजानों का कहना है कि इस हत्याकांड के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ हुए हैं, इसलिए मामले में एनआईए जांच होनी चाहिए.परिजनों का कहना है कि बीते 9 दिनों से सिद्धू को लगातार सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. लेकिन मूसेवाला ने इस संबंध में न तो जिला पुलिस को कोई शिकायत दी और न ही अपने सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी थी.

Related Articles

Back to top button