क्रूज ड्रग्स मामले में आया नया मोड़ जिससे आर्यन खान को मिली राहत, NCB की चार्जशीट में अनन्या पांडे ने दिया ये बयान

मुंबई के चर्चित क्रूज ड्रग्स मामले में किंग खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत मिली है. NCB ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है. चार्जशीट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं. NCB ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है. चार्जशीट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं.

साथ ही ये भी साबित नहीं हुआ है कि आर्यन खान ने अन्य आरोपियों के साथ साजिश रची थी.अधिकारियों ने कहा कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार करने वाली पहली टीम ने आरोपियों की मेडिकल जांच नहीं कराई, वीडियो रिकॉर्डिंग और व्हाटसएप चैट के लिए सुबूत जुटाने में भी लापरवाही बरती।

 चार्जशीट में अभिनेत्री अनन्या पांडे के बयान का भी जिक्र किया गया है. इसमें अनन्या पांडे ने एनसीबी को बताया था कि आर्यन और उनके बीच मोबाइल चैट पर ‘weed procurement’ की बातें सिर्फ मजाक थीं.

आर्यन को जब हिरासत में लिया गया था तो समीर वानखेड़े के नेतृत्व वाली एनसीबी ने दावा किया था कि उनके पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और एनडीएमए की 22 गोलियां जब्त की गई।  इस केस में आर्यन खान को 28 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था.

 

Related Articles

Back to top button