जसवंत नगर, 32 वार्षिक युवक का पेड़ पर लटका मिला शव

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महलई में एक 32 वार्षिक युवक पेड़ पर फांसी से लटका मिला उसकी यह खबर फैलते गांव में सनसनी फैल गई मृतक मंडी में पल्लेदारी करता था पुलिस के अनुसार यह हत्या है या आत्महत्या है या पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा

विवरण के अनुसार उक्त गांव निवासी दीपक उर्फ छोटू कठेरिया पुत्र मानसिंह का शव गांव के ही रामबाबू दुबे के खेत मे लगी मक्का के खेत के बीच मे खड़े कंज के पेड़ पर एक पतली सी डाली के सहारे मंगलवार की दोपहर 2 बजे लटका मिला उसके पैर जमीन पर थे तथा वह 9 बजे घर से निकला था बताते हैं कि गांव की महिलाएं जब चारा लेने के लिए खेत में गई तो उन्होंने फांसी के फंदे पर एक व्यक्ति को लटका देखा तब इसकी सूचना गांव में दी कुछ ही देर में आसपास के ग्रामीण खेत में आ गए तभी मृतक के पिता मान सिंह भी पहुंचे तो होने उन्होंने दीपक की शिनाख्त की और इसकी सूचना थाना जसवंतनगर 100नम्बर पुलिस को दी कुछ ही समय पश्चात पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और उन्होंने इसकी जानकारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमाकांत को दी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुचे उन्होंने मृतक के परिजनों से इस घटना की जानकारी ली तथा उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया मृतक के चाचा छोटेलाल पुत्र महेश चंद्र ने थाने में प्रथम सूचना दर्ज कराई है
बताते हैं घटना के समय मृतक की पत्नी अंजलि अपने भाई की शादी में औरैया गई हुई थी घटना की खबर मिलते ही ससुराल वापस आ गई मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था इसके 1 वर्षीय पुत्र वरुण है सबसे बड़े भाई का नाम प्रदीप तथा तीसरे नंबर का नाम कुलदीप तथा चौथे नंबर के भाई का नाम शिवम है मृतक का परिवार मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है तथा बह भूमिही हैं वरिष्ठ उप निरीक्षक रमाकांत ने बताया है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मालूम पड़ेगा यह हत्या है या आत्महत्या।

 

Related Articles

Back to top button