यदि आप भी खरीदना चाहते हैं लैपटॉप जिनकी कीमत हो 25,000 रुपये से भी कम तो ये हैं बेस्ट आप्शन

मौजूदा दौर डिजिटिलाइजेशन का दौर है. इसलिए जीवन के लगभग हर क्षेत्र में कंप्यूटर और  Laptop आज एक आवश्यकता बन गए हैं.बजट स्मार्टफोन्स के साथ ही देश में बजट टीवी और  की भारी डिमांड है।

भारत में आसुस, लेनोवो, ऐसर और एचपी समेत अन्य कंपनियों के अच्छे लैपटॉप कम दाम में मिल जाते हैं, जिनकी मदद से आपका ऑफिस का काम हो जाता है, बच्चें ऑनलाइन क्लास भी कर लेते हैं .

अगर आप भी एक किफायती और शानदार फीचर्स वाला लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं  कुछ बेहतरीन लैपटॉप जिनकी कीमत 25,000 रुपये से भी कम है. इस तरह आपको लैपटॉप की जांच-परख के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.

HP 15Q Pentium BU015TU Laptop

एचपी का यह लैपटॉप एक मल्टी-टास्किंग और फास्ट प्रोसेसिंग लैपटॉप है. यह लैपटॉप Intel Pentium Quad Core प्रोसेसर के साथ आता है. यूजर्स को इसमें 15.6 इंच की HD LED बैकलिट ब्राइटव्यू डिस्प्ले मिलती है. लैपटॉप में यूजर्स को 4GB रैम और 1TB की हार्ड डिस्क मिलती है. यह लैपटॉप विंडोज 10 के साथ आता है. कीमत की बात करें तो यह लैपटॉप Bidbuddy पर 23,490 रुपए में उपलब्ध है.

Dell Vostro Notebook

डैल का वोस्ट्रो नोटबुक 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 4GB रैम और 500GB की हार्ड डिस्क मिलती है. प्रोसेसर की बात करें तो डैल का यह लैपटॉप 4th Gen i3 प्रोसेसर की सपोर्ट के साथ आता है. यह लैपटॉप यूजर्स को 3.5 घंटे का पावर बैकअप भी देता है. इसमें भी विंडोज 10 मिलती है और ब्लूटुथ 720HD कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. बाजार में वोस्ट्रो नोटबुक की कीमत 21,600 रुपए है.

ASUS VivoBook 15
आसुस बजट सेगमेंट में अच्छे लैपटॉप के लिए जानी जाती है। इसका मॉडल ASUS VivoBook 15 काफी पॉप्युलर है। 15.6 इंच स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप को आप 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप ऐमजॉन पर इसे ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई या सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलती है।

Related Articles

Back to top button