सावधान! उत्तर कोरिया में तेज़ी से फैल रहा कोरोना वायरस का नया वेरिएंट, WHO ने दी सख्त चेतावनी

उत्तर कोरिया में इन दिनों कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.हफ्ते पहले ही कोरोना का पहला केस मिला था.अब ताज़ा खबरों की माने तो यहाँ मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आगाह किया है कि उत्तर कोरिया जैसी जगहों से कोरोना का नया वैरिएंट पैदा हो सकता है. कोरिया में गैर टीकाकरण वाले लोगों के बीच में कोरोना वायरस के संक्रमण के उच्च स्तर पर पहुंचने का खतरा बना हुआ है.

उत्तर कोरिया विश्व स्वास्थ्य संगठन का सदस्य है, लेकिन एक अलग थलग देश है. वह अपने पहले कोविड-19 के प्रकोप से ही निजात नहीं पा सका है.उत्तर कोरिया में कोरोना बेकाबू हो चुका है.

यहां 232,880 नए मामले सामने आए.  24 घंटे में छह लोगों के मौत की पुष्टि हुई है.  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बार बार यह चेतावनी दी है कि जहां संक्रमण की जानकारी या जांच नहीं होती हैउसने दवा की सप्लाई में तेजी लाने के लिए जवानों को लगाने का आदेश दिया है.

Related Articles

Back to top button