इटावा महिलाओं ने निकाली आजादी अमृत महोत्सव यात्रा , 125 मीटर तिरंगे के साथ निकाली गई यात्रा
*आजादी अमृत महोत्सव यात्रा 125 मीटर तिरंगे के साथ निकाली गई*
इटावा आजादी अमृत महोत्सव यात्रा ग्वालियर रोड स्थित गौशाला से शहर में घूमते हुए नौरंगाबाद चौराहा होते हुए शास्त्री चौराहा पर हुआ समापन
इस आजादी अमृत महोत्सव यात्रा मैं रानी लक्ष्मीबाई की झांकी के साथ अन्य झांकियां भी आकर्षित रही बाइकों पर नारी सशक्तिकरण भी आकर्षण का रूपबनी यह यात्रा 19 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलाई जाएगी जोकि गांव गांव गली गली आजादी अमृत महोत्सव यात्रा लोगों को जागरूक करने का काम करेगी क्योंकि अमृत महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ0 राजेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया की इस यात्रा का उद्देश्य केवल यह है कि आज हम सभी देशवासी भारतवासी आजादी की सांस ले रहे हैं वह केवल वीर शहीदों ने अपने प्राण गवा कर हम लोगों को आजादी दिलाई यह आने वाली पीढ़ी को भी बताना बहुत जरूरी है उन वीर वीर सपूतों को जिन्होंने अपने हंसते हंसते आजादी के लिए प्राण निछावर किए हैं उनकी शहादत हम कभी भुला नहीं सकते