हरदोई जंगल ढाक की जमीन पर दबंग ने किया अवैध निर्माण। संबंधित लेखपाल अवैध निर्माण रोक अतिक्रमण हटाने का नोटिस किया चस्पा

हरदोई जंगल ढाक की जमीन पर दबंग ने किया अवैध निर्माण।

संबंधित लेखपाल अवैध निर्माण रोक अतिक्रमण हटाने का जारी किया नोटिस।

टड़ियावां।हरदोई
उत्तर प्रदेश की सूबे सरकार ने उपजिलाधिकारी और तहसीलदार (न्यायिक) को ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे हटाने और ऐसे मामलों का निस्तारण करने के लिए कानूनी तौर पर अधिकृत किया है। किंतु कुछ विभागीय अधिकारी की हीलाहवाली के चलते दबंग भूमाफिया जंगल ढाक की जमीन पर अवैध निर्माण करने से नहीं थक रहे। ताजा प्रकरण थाना क्षेत्र टड़ियावां से संबंधित ग्राम पंचायत जपरा का है। जहाँ दबंग भूमाफिया बब्बी पुत्र महेश निवासी जपरा को सम्बन्धित लेखपाल राजीव शुक्ला के द्वारा जंगल ढाक की सुरक्षित भूमि पर निर्माण कार्य मना करने के बाबजूद भी उसने विकास खण्ड टड़ियावां के ग्राम पंचायत जपरा में जंगल ढाक की जमीन पर रातो-रात अवैध निर्माण करा कर दरवाजा रख दिया था। जिसकी सूचना जब ग्रामीणो ने लेखपाल को दी तो तत्काल सूचना पर पहुंचे लेखपाल राजीव शुक्ला ने नोटिस जारी कर बब्बी पुत्र महेश द्वारा कराए गए अवैध निर्माण के दरवाजे पर चस्पा कर 3 दिवस के अन्दर अवैध निर्माण रोक कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देते कहा, समय रहते यदि जंगल ढाक की सुरक्षित भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया तो एंटी भूमाफिया एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अवैध निर्माण को बलपूर्वक हटाने की अमल में लाई जाएगी कार्रवाई।

Related Articles

Back to top button