- प्रेस विज्ञप्ति: 31.10. 2021
माननीय अखिलेश यादव ने किया लखनऊ पब्लिक स्कूल में स्वीमिंग पूल का उद्घाटन
• एस.पी. सिंह के गांव में सरदार पटेल और समाजसेवी रामलाल की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया ।
——————————————-
सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर, एल. पी. एस. के संस्थापक-महाप्रबंधक डॉ. एस. पी. सिंह के गांव सदरपुर में सरदार पटेल एवं समाजसेवी स्वर्गीय रामलाल (डॉ. एस.पी. सिंह के पिता) की आदमकद कांस्य प्रतिमाओं का अनावरण उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव ने किया । पूर्व मुख्यमंत्री ने उपरोक्त प्रतिमाओं के अनावरण के साथ हरशिखर रिसॉर्ट में नवनिर्मित ‘जश्न-ए-बहार हाल’ का लोकार्पण किया । उसके बाद उनका काफिला माधोगंज स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल पहुंचा जहां उन्होंने नवनिर्मित स्वीमिंगपूल का लोकार्पण किया । तत्पश्चात माँ सरस्वती एवं सरदार पटेल की प्रतिमाओं पर पुष्पार्चन किया । इस मौके पर कलाम ऑफ़ द इयर अवार्ड-2021 प्रतियोगिता जीतने वाले एल पी एस आनंद नगर के कक्षा 11 के छात्र मानस त्रिपाठी को इक्क्यावन हजार रूपए का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । संगीत शिक्षक मयंक अनुपम, हर्ष कुमार, दीपिका त्रिपाठी एवं प्रमा सिन्हा के निर्देशन में एल. पी. एस. के 104 छात्रों ने “तू सरदार कहलाता….” भावपूर्ण गीत व नृत्य प्रस्तुत किया । अपने स्वागत भाषण के दौरान डॉ. एस. पी. सिंह ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा,“सरदार पटेल सामाजिक अन्याय, सामाजिक भेदभाव, छुआछूत, दुर्दशा और अपसंस्कृति के हालात को समझते थे जिसे ठीक करने के लिए ठोस व महत्वपूर्ण कदम उठाये थे । उनके कठोर व्यक्तित्व में बिस्मार्क जैसी संगठन कुशलता, कौटिल्य जैसी राजनैतिक सोच तथा राष्ट्रीय एकता के प्रति अब्राहम लिंकन जैसी अटूट निष्ठा थी । यदि सरदार पटेल की तुलना मौर्य साम्राज्य के संस्थापक आचार्य चाणक्य तथा जर्मनी के एकीकरण के प्रणेता बिस्मार्क से करें तो देखेंगे कि वास्तव में सरदार पटेल के कार्य उन लोगों से कई गुना ज्यादा हैं । बिस्मार्क ने तो करीब 36 राज्यों का जर्मनी में एकीकरण किया वहीं सरदार पटेल ने 565 देशी रियासतों (राज्यों) का एकीकरण किया” । माननीय अखिलेश यादव के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “अखिलेश जी का आगमन इस क्षेत्र के लिए नयी चेतना और विकास की राह आसान करेगा और इसी आशा और विश्वास के साथ हम सब वर्ष 2022 के चुनाव में भारी बहुमत के साथ प्रदेश की बागडोर सौंपने का संकल्प लेते हैं”। मुख्य अतिथि माननीय अखिलेश यादव ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, “…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..” इस अवसर पर एल. पी. एस. प्रबंध निदेशक सुशील कुमार, जिला अध्यक्ष (सपा) जितेंद्र वर्मा, पूर्व एम. एल. सी. कान्ति सिंह, पूर्व एम. एल. ए. उषा वर्मा, एम. एल. सी. राज पाल कश्यप, पूर्व विधायक ब्रिजेश वर्मा, पूर्व विधायक बब्बू खान, पूर्व ब्लाक प्रमुख बिलग्राम कप्तान सिंह, पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी, एम. एल. सी. आनंद भदोरिया, एम. एल. सी. अवध कुमार सिंह, तथा एम. एल. सी. सुनील सिंह, प्रबोध कुमार, सुनील कुमार एवं शिखर पाल सिंह डॉ मनोज कुमार वर्मा लालता प्रसाद राजपूत प्रमोद कुमार रमेश राजपूत सभा जिला उपाध्यक्ष हरदोई प्रेमपाल आदि उपस्थित थे ।
Back to top button