डिप्टी सी एम ओ ने लखना में झोलाछाप डाक्टर का क्लीनिक सीज किया। लखना में मचा हडकम्प।

बकेवर।
कस्बा बकेवर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डाक्टरों पर कार्यवाही अभियान चलाते हुऐ कस्बा बकेवर में बंगाली क्लीनिक सहित लखना में पुराने नहर पुल पर एक क्लीनिक को सीज किया गया। स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान से झोलाछाप डाक्टरों में हड़कप मच गया। क‌ई क्लीनिक संचालक शटर डाल कर भाग निकले।
डीप्टी सीएम‌ओ डां यतेन्द्र राजपूत द्वारा कस्बा बकेवर लखना में झोलाछाप डाक्टरों पर कार्यवाही अभियान चलाते हुऐ दो क्लीनिकों को सीज किया गया। कस्बा बकेवर की औरैया पर मस्जिद के समीप बंगाली क्लीनिक को कार्यवाही करते हुऐ सीज किया गया तो वही कस्बा लखना में पुराने पुल के समीप स्थित अवैध तरीके से चल रहे क्लीनिक को सीज किया गया। तथा बकेवर चकरनगर मार्ग पर सर एक मेडिकल संचालक को मेडिकल की आड़ लेकर मरीजों का इलाज कर रहा था उक्त मेडिकल संचालक दिनेश चन्द्र राठौर को नोटिस दिया गया बेरीखेड़ा रोड पर स्थित ऊषा क्लीनिक संचालक को नोटिस दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की इस कार्यवाही से झोलाछाप डाक्टर में हड़कप मच गया क‌ई झोलाछाप डाक्टर दुकानों के शटर डाल कर भाग गये।
वहीं इस सबंध डिप्टी सीएम‌ओ डां यतेन्द्र राजपूत ने बताया कि कस्बा बकेवर में एक बंगाली क्लीनिक को सीज किया गया लखना में एक क्लीनिक को सीज किया गया तथा दो क्लीनिक संचालकों को नोटिस दिया गया।

 

दिनेश यादव

Related Articles

Back to top button