डेंगू से बचाव ही हमारी पहली प्राथमिकता- नितेश पाठक

डेंगू से बचाव ही हमारी पहली प्राथमिकता- नितेश पाठक
राया कस्वे के कई वार्डो में कराया दवा का छिड़काव
राया कस्बे में लगातार बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए कुछ राहत कार्य किये जा रहे है, ज्ञात रहे डेंगू लोगों मे काफी बुरी तरीके से फैल रहा है जिससे लोगों की जान तक जा रही है डेंगू वायरस से अब तक राया कस्बा में तीन युवकों की मौत हो गई है इस बात से चिंतित होकर राया के युवा समाज सेवी नीतेश पाठक द्वारा डेंगू के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है,उन्होंने वार्ड नंबर 1 से लेकर कई क्षेत्रों में कीटनाशक दवाई गली मोहल्ले नाली में छिड़काव के बाद मंदिरों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करवाया नीतेश कुमार पाठक ने जनता से डेंगू से बचाव हेतु सहयोग की अपील करते हुए कहा है अपने आस पास साफ सफाई रखे क्योंकि सबसे ज्यादा मच्छर गन्दगी से ही पैदा होते है। नीतेश कुमार पाठक ने कहा कि नगरवासी चिंता न करें इस घातक बीमारी से हम सब मिलकर लड़ाई लड़ेंगे और इस बीमारी से निजात पाएंगे। डेंगू मच्छर घर के अंदर रहता है. आमतौर पर इसका जीवन 10 दिन का होता है, और ये पूरे परिवार को संक्रमित कर सकता है । जिससे फिर पूरा इलाक़ा संक्रमित हो सकता है. हम सभी को सावधान रहना है। नगर में फेल रही गंदगी को दूर करने एवं घातक बीमारी से निपटने के लिए लोगो से सहयोग की अपील की है। अभिषेक पाराशर , मुकुल पाठक , सरवन अहमद उपस्थित रहे।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

Related Articles

Back to top button