चरस की तस्करी करने वाले 2 इंटरनेशनल तस्कर गिरफ्तार, 5 करोड़ की चरस बरामद

 

______

 जसवंतनगर(इटावा) लोकसभा चुनाव  के दृष्टिगत थाना जसवन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत बार्डर पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनो की चैकिंग में   एक  ब्रीजा कार से पुलिस ने करोड़ों कीमत का मादक पदार्थ चरस बरामद किया है।

      यह चेकिंग क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर विवेक जावला थाना प्रभारी कपिल दुबे तथा पुलिस टीम के नेतृत्व में चल रही थी। चेकिंग दौरान कार को रूकने का इशारा किया गया था, मगर  चालक द्वारा गाड़ी को भगाने का प्रयास किया गया,जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर और बल  प्रयोग करते हुये दबोचा गया और दो धर पकड़ा गया ।

     यह ब्रेजा कार सहित दोनो व्यक्ति जब इटावा- मैनपुरी बार्डर पर जौनई चौकी के पास से गिरफ्तार  किए गए, तो कार की डिग्गी में रखे एक बक्से से  72 पैकेट अवैध चरस के बरामद किए गए।पकड़े गये अभियुक्तों से नाम पता पूछते हुये कार की तलाशी ली गयी।

     पकड़े गए अभियुक्तों में अभिलाष सिंह निवासी फतेहपुर, हालनिवास चकेरी कानपुर तथा राहुल कुशवाहा निवासी महाराजपुर कानपुर नगर शामिलहै।

अभियुक्त अभिलाष के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुये इसने ही कार की डिग्गी में रखी चरस की पुलिस को जानकारी दी  गई।

     इस सम्बन्ध में पूछताछ करने बताया गया कि हम लोग नेपाल काठमाण्डू से चरस को खरीदकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान राज्यों में तस्करी करके धन लाभ अर्जित करते हैं । अभी अलीगढ़ भोपाल रायपुर नई दिल्ली सप्लाई  करने की योजना थी।

   बता दे  कि इनके कब्जे से बरामद 72  पैकेट चरस  कुल मिलाकर  37 किलो  वजनी है। इसकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 85 लाख रूपये रुपए आंकी गई है।  ब्रेजा कार नं0  UP, 77,X, 8283 , जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये  आंकी गई है। इनसे  4 मोबाइल फोन 1 एटीएम कार्ड, 1 पैनकार्ड बरामद  हुए है।  

वरिष्ठ पुलिस कप्तान संजयकुमार वर्मा ने पकड़े गए  अभियुक्त न केवल अंतरराष्ट्रीय है पहले भी इसके सदस्य पुलिस द्वारा गिरफ्तार हो चुके है। उन्होंने बताया कि इसे उनके अन्य साथियों के नाम भी पता चले हैं जिनकी तलाश आरंभ की गईहै। थाना प्रभारी जसवंत नगर कपिल दुबे और उनकीटीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button