जौनई बॉर्डर पर जसवन्तनगर पुलिस ने कार से बरामद की साढ़े नौ लाख रुपए की नगदी ______
*कार सवार विमलेश श्यामनगर का निवासी *8 लाख कार की सीटों के नीचे दबे थे

फोटो: बेलीनो कार जिसकी चेकिंगमें 9:50 लख रुपए बरामद हुए मौके पर डीए एसएसपी , क्षेत्राधिकारी और एसएचओ
____
जसवंतनगर (इटावा)। वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान शनिवार रात यहां हाईवे पर मैनपुरी बॉर्डर पर जसवंतनगर थाना की जौनई चौकी के अंतर्गत एक बेलिनो कार से पुलिस ने साढ़े नौ लाख रुपए की धनराशि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

कार में सवार विमलेश कुमार पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम श्याम नगर ,कोकाबली थाना जसवंत नगर के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए नगद एवं कार की सीटों के नीचे छिपाकर रखे गए 8 लाख नगद रुपए इस प्रकार कुल बरामदगी साढ़े नौ लाख रुपयों नगदी की गई
पुलिस टीम द्वारा गाडी चालक से उक्त धन राशि के संबंध में पूछताछ की गयी ,तो गाडी चालक उक्त धन राशि और इनके उसके पास होने के कुछ भी तथ्यात्मक कारण नही बता सका । वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर और मौके पर बुलाकर बरामद रुपयों को कोषागार इटावा में जमा कराया गया।
*वेदव्रत गुप्ता