पुलिस की गौ-तस्कर से मुठभेड़ -पुलिस को देख तमंचे से किया फायर, आरोपी पर है 25 हजार रुपए का ईनाम
इटावा। गोवंशियों की तस्करी करने वाले 25 हजार के इनामी वांछित गो तस्कर 30 वर्षीय राघवेन्द्र पुत्र हरिराम निवासी नगला पूठ थाना इकदिल को क्राइम ब्रांच तथा तीन थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। उसके पास से एक तमंचा बरामद किया गया है। वह 25 फरवरी की रात चौबिया थाना क्षेत्र में गोवंशियों से भरा ट्रक पकड़े जाने के दौरान दो साथियों सहित भाग निकला था। तब से संयुक्त पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी थी।
25 फरवरी की रात बसरेहर, चौबिया व ऊसराहार थाना पुलिस टीमों की संयुक्त कार्रवाई में मसनाई अड्डा तिराहे के पास मुठभेड़ में आबिद पुत्र नवी हसन निवासी ग्राम लक्ष्मनिया थाना बरूराज जिला मुजफ्फरपुर बिहार एवं राजीव यादव पुत्र सिपाहीलाल निवासी नगला बंधा थाना भरथना को गिरफ्तार किया गया था। तब इन दोनों आरोपितों भागने वाले तीन साथियों में एक नाम राघवेन्द्र का बताया था। एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि वांछित इनामी राघवेन्द्र के बारे में संयुक्त पुलिस टीम को 29 फरवरी की रात चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि वह अछल्दा की तरफ से इटावा की ओर आ रहा है। इस पर संयुक्त टीम द्वारा नगला पीपल की पुलिया पर चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान राघवेन्द्र एक बाइक से समथर बंबा की ओर से नगला पीपल की पुलिया की ओर आता दिखाई दिया। मुठभेड़ में उसके बांयें पैर में गोली लगने पर उसको घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।
राघवेन्द्र ने कबूल किया कि 25 फरवरी की रात वह और उसके साथी गोवंशियों को ट्रक में लादकर बिहार ले जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा ट्रक को पकड़ लिया गया था। तब वह अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गया था। उसके पास से बरामद बाइक को सीज किया गया है। उसके विरुद्ध थाना महाराजपुर कानपुर नगर, थाना लंका वाराणसी, थाना कोतवाली तिर्वा कन्नौज, थाना खागा फतेहपुर, इटावा जनपद के थाना बसरेहर व चौबिया में गोवध निवारण अधिनियम पशु क्रूरता अधिनियम से विभिन्न धाराओं में 12 मुकदमे दर्ज हैं। उसको गिरफ्तार करनें में क्राइम ब्रांच प्रभारी जय प्रकाश सिंह, चौबिया थानाध्यक्ष मंसूर अहमद, भरथना थाना प्रभाारी देवेंद्र सिंह और ऊसराहार थानाध्यक्ष बेचन सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस टीम की भूमिका रही है।