चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में
इटावा। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक लोकसभा में चुनाव प्रबंधन संचालन समिति बनाई है यह समिति लोकसभा चुनाव में लोकसभा स्तर के कामों को देखेगी व चुनाव लड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कार्यालय पर लोकसभा क्षेत्र चुनाव प्रबंधन संचालन समिति के बैठक जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ पं.दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित करके हुआ।
प्रबंधन समिति बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी नीरज चतुर्वेदी ने कहा कि पहले हम पहचान बनाने के लिए चुनाव लड़े, फिर दूसरे नंबर पर आने के लिए, उसके बाद जीतने के लिए और अब हमें नए रिकॉर्ड के साथ लगातार जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 10 वर्षों में जो भी काम किया वह ऐतिहासिक हैं। सड़क बाईपास, रेलवे स्टेशन हों, सड़कें हों रेलवे के ब्रिज हों यह सभी कार्य देश में ऐतिहासिक हुए हैं। लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव के विकसित भारत की नींव रखने के लिए तथा विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए लड़ा जाएगा। जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि भारत की जीडीपी टॉप 5 में है और तेजी से आगे बढ़ रही है। भारत में स्वास्थ्य सुरक्षा गारंटी, तीन तलाक, धारा 370 खत्म हो चुकी है। औरैया जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने भरसक प्रयास किया। संचालन जिला मंत्री जितेंद्र गौड़ ने किया। बैठक में औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, लोकसभा प्रभारी नीरज चतुर्वेदी, सह-प्रभारी बालकदास पाल, लोकसभा संयोजक रजनीश पांडेय, सह-संयोजक राकेश पाल, सदर विधानसभा प्रभारी विनोद दुबे एवं संयोजक विमल भदौरिया, भर्थना विधानसभा प्रभारी रामलखन व संयोजक गोपालमोहन शर्मा, औरैया विधानसभा प्रभारी शिववीर भदौरिया, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, लोकसभा विस्तारक अतुल मिश्रा, कमलेश कठेरिया, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ शंकर दोहरे, लोकसभा मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य सहित लोकसभा चुनाव संचालन समिति के सदस्यगण, जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी उपस्थित रहें।