आरओ और एआरओ परीक्षा : एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल में 195 उम्मीदवार गैरहाजिर

   फोटो:- परीक्षा दौरान का दृश्य
_______

      जसवंत नगर( इटावा)। लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (आर ओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ए आर ओ) की जनपद भर में आयोजित प्रवेश परीक्षा में यहां जसवंत नगर के “एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल” में पंजीकृत 480 उम्मीदवारों में से 195 उम्मीदवार परीक्षा में अनुपस्थित हो गए।

     
इस तरह दो पारियों में आयोजित इस परीक्षा में मात्र 60 परसेंट उम्मीदवार ही शामिल हुए। एरिसटोटल वर्ल्ड स्कूल के केंद्र अधीक्षक वेट पाठी तिवारी तथा अमित पाठक ने बताया है कि उनके स्कूल में कुल मिलाकर 22 कमरों मे यह परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था थी।
 परीक्षा केंद्र में शांतिपूर्ण वातावरण और नल मीन परीक्षा कराने के लिए जबरदस्त चौकसी  बरती गई। प्रशासन में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया था ताकि परीक्षाएं निर्विंग में संपन्न हो सके।
 परीक्षा दो पालियों क्रमशः साढ़े नौ  से साढ़े ग्यारह बजे और ढाई बजे से साढ़े तीन बजे  तक चली। कुल मिलाकर 50 से ज्यादा एनवीसी लेटर तैनात थे तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में डॉक्टर चंद्रशेखर को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि परीक्षा दौरान कई अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और शांति व्यवस्था और सुरक्षा की तारीफ की।
  *वेदव्रत गुप्ता
___

Related Articles

Back to top button