पंचकल्याणक में प्रतिष्ठा के लिए आई “भगवान आदिनाथ और नेमिनाथ” की मूर्तियों का भव्य नगर प्रवेश
फोटो:- जसवंत नगर में आयोजित होने वाले पंचकल्याणक एवं प्रतिष्ठा के लिए पधारी आदिनाथ और नेमिनाथ भगवान की मूर्तियों की अगवानी करते आचार्य आदित्य सागर जी महाराज तथा अगवानी जुलूस में चल रही बड़ी संख्या में महिलाएं
________
जसवंतनगर (इटावा) आगामी 28 जनवरी से नगर में आयोजित हो रहे पंचकल्याणक और वेदी प्रतिष्ठा में स्थापित होने के लिए शुक्रवार को भगवान आदिनाथ और नेमिनाथ की मूर्तियां नगर में पधारी। जैन समाज के लोगों ने उनकी भव्य अगवानी की। एक जुलूस के रूप में उन्हें पंचकल्याणक आयोजन स्थल ले जाया गया।
उल्लेखनीय है कि यह मूर्तियां नगर के प्रखर जैन मताबलंबी “शिवकांत जैन और आराध्य जैन” परिवार द्वारा विधि प्रतिष्ठा में स्थापित करने के लिए उपलब्ध कराई गई है।
मूर्तियों के आगमन पर यहां पुरानी सेंट्रल बैंक से मूर्तियों की शोभा यात्रा निकाली गई। मूर्तियां नयनाभिराम थी। आदिनाथ भगवान की मूर्ति लगभग 4 फीट ऊंची और नेमिनाथ भगवान की लगभग डेढ़ फुट ऊंची मूर्ति लोगों को अपनी ओर जबरदस्त ढंग से आकर्षित कर रही थी।
दोनों मूर्तियों के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के पास पहुंचने पर उनके दर्शन पंचकल्याणक के लिए पधारे आचार्य श्री आदित्य सागर जी महाराज और संघ के सभी मुनियों और क्षुल्लकों द्वारा किए गए ।
पंचकल्याणक में प्राण प्रतिष्ठा के लिए आई इन मूर्तियों को जुलूस के साथ बाद में “शौरीपुर स्थल” पहुंचाया गया। जुलूस में बड़ी संख्या में सकल जैन समाज की महिलाएं जय-जय कर करती हुई चल रही थी।पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। उनमें भगवान के आगमन को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साह था।
जुलूस में राजेश जैन, अनुपम जैन, अंकुर जैन, राजकमल जैन, आशीष जैन, एकांश जैन, अंकित जैन, मनोज जैन, प्रयाक जैन, अतुल बजाज, रोहित जैन, विवेक जैन, सचिन जैन, विनीत जैन, नीरज जैन, सौरभ जैन, मोहित जैन, प्रखर जैन, सम्यक जैन , मणिकांत जैन, शिवकांत जैन, आराध्य जैन, नीरज जैन फड्डू, जितेंद्र जैन, तन्मय जैन के अलावा लुधपुरा जैन समाज के देवेंद्र जैन, वीरू जैन, सत्य प्रकाश जैन, प्रवीण जैन पिंटू ,विनोद जैन उर्फ निक्का, बल्ले जैन, अक्षत जैन के अलावा अमरनाथ गुप्ता आदि मौजूद थे।
______
*वेदव्रत गुप्ता