*सिपाही भर्ती आवेदन में संशोधन की तारीख बढ़ी* उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की समय सीमा दो दिन बढ़ा दी है। प्रमाण पत्र बोर्ड के अपर सचिव (भर्ती) के मुताबिक पहले शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी निर्धारित की गयी थी। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि अंतिम तिथि पर भुगतान करने एवं डिजीलॉकर/मैनुअल अपलोड किए जाने के लिए अभ्यर्थियों की अधिक संख्या संभावित है। इसके दृष्टिगत शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की तिथि 17 जनवरी से 20 जनवरी निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है।

*सिपाही भर्ती आवेदन में संशोधन की तारीख बढ़ी*

उप्र पुलिस भर्ती एवं
प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही नागरिक
पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी
भर्ती के लिए शुल्क समायोजन एवं
आवेदन में संशोधन की समय सीमा
दो दिन बढ़ा दी है।
प्रमाण
पत्र
बोर्ड के अपर सचिव (भर्ती) के
मुताबिक पहले शुल्क समायोजन
एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम
तिथि 18 जनवरी निर्धारित की गयी
थी। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सूचित
किया है कि अंतिम तिथि पर भुगतान
करने एवं
डिजीलॉकर/मैनुअल अपलोड किए
जाने के लिए अभ्यर्थियों की अधिक
संख्या संभावित है। इसके दृष्टिगत
शुल्क समायोजन एवं आवेदन में
संशोधन की तिथि 17 जनवरी से
20 जनवरी निर्धारित करने का
निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Back to top button