रायबरेली महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
दिनांक 11,12,13 जनवरी को लगेगा रायबरेली महोत्सव
माधव संदेश संवाददाता
रायबरेली,5 जनवरी। रायबरेली महोत्सव की तैयारियो को लेकर समीक्षा बैठक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बचत भवन में की। रायबरेली महोत्सव 11,12 व 13 जनवरी 2024 को जीआईसी ग्राउंड में आयोजित होगा। महोत्सव में मुख्य आकर्षक कार्यक्रम संस्कृति विभाग का होगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि महोत्सव का आयोजन सौहार्दपूर्ण कराया जाए। कार्यक्रम में जनपद की सभ्यता और संस्कृति को प्रतिम्बित किया जाए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को अवश्य शामिल किया जाए। जिससे आने वाली पीढ़ीयो को जनपद के गौरवशाली इतिहास के विषय में पता चल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि महोत्सव में शामिल कार्यक्रमों की पहले से ही समीक्षा करा ली जाए। कार्यक्रम में प्रयोग होने वाले संगीतों पर विशेष ध्यान दिया जाए,कोई भी संगीत आपत्तिजनक नहीं होना चाहिए। लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा जाए। लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था कराई जाए। महोत्सव के दौरान ट्रैफिक को भी नियंत्रित किया जाए ताकि लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) पूजा मिश्रा के अतिरिक्त सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।