कालेज में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
इटावा। राजकीय बालिका इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, पोस्टर प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू श्री ने सरस्वती प्रतिमा का अनावरण व दीप प्रज्जवलन करके किया। संगीत अध्यापिका करूणा बंसल के नेतृत्व में बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
सभी खेल प्रतियोगिताएं राखी मित्तल व ऊषा यादव के नेतृत्व में सम्पन्न करायी गईं।खेलकूद प्रतियोगिताओं में शिशु वर्ग में प्रथम स्थान अनमता तथा द्वितीय स्थान खुशी तथा तृतीय स्थान अंकिता ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग 100 मी. रेस में प्रथम स्थान नीलम कुमारी द्वितीय स्थान रिया चौहान व तृतीय स्थान महिनी ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान दिव्या मिश्रा द्वितीय दिव्या तथा तृतीय स्थान अंजली ने प्राप्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सृष्टि द्वितीय स्थान साक्षी व तृतीय स्थान अक्षरा ने प्राप्त किया। इसी तरह नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान साक्षी द्वितीय स्थान अंजली व तृतीय स्थान पूजा ने प्राप्त किया।सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान दीपांशी द्वितीय स्थान रिया तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से ज्योति कुमारी व सोनम रहीं।खो-खो की टीम में ग्रुप ए की टीम विजयी रही।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया द्वितीय स्थान हिना व तृतीय स्थान नीलम ने प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मिताली शुक्ला, अनीता यादव और रीना यादव ने निभायी। संचालन रीता मेहरोत्रा व ऋचा पोरवाल ने किया व विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ने इसमें सहयोग किया।अन्त में प्रधानाचार्या ने सभी विजेताओं को पुरूस्कृत किया तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।