सौंदर्यकरण के कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल -पक्का तालाब के सौन्दर्यीकरण का उद्घाटन किया -बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव पक्के तालाब पर सौंदर्यकरण के कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पर उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधने का काम किया और कहा कि 2024 में केंद्र से बीजेपी चली जाएगी।

पक्के तालाब के सौंदर्यकरण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सरकार करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पहुंचे। उनके साथ-साथ नगर पालिका की अध्यक्ष ज्योति गुप्ता व पूर्व अध्यक्ष संटू गुप्ता भी पहुंचे। यहां उन्होंने मंच पर खड़े होकर भाजपा पर जमकर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से इटावा में एक भी विकास कार्य नहीं हुए हैं। यहां ना तो सड़के बनी है ना ही कोई विकास कार्य हुआ है। जब यूपी में नेताजी की सरकार थी तो विकास कार्य तेजी के साथ हुई जब यूपी में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने तब विकास कार्य तेजी के साथ हुए। लेकिन बीजेपी को आज 9 साल सत्ता में बैठे हो गया है लेकिन आज तक उन्होंने कोई भी सड़क का निर्माण नहीं करवाया है। जितने भी विकास कार्य हुए हैं सब समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हुए हैं।

मायावती को गठबंधन में लाने को लेकर बोले शिवपाल

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को इंडिया गठबंधन मे शामिल करने के लिए लगातार विपक्षी दल कोशिश कर रहा है। लेकिन बीएसपी के इंडिया गठबंधन में आने को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नाराज होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन सब के बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि बीएसपी और बीजेपी की नीति एक जैसी है जब तक इन लोगों की नीति एक जैसी रहेगी तब तक हम लोग इनके साथ गठबंधन नहीं कर सकते हैं। कार्यक्रम मंे पूर्व राज्यमंत्री केपी सिंह चौहान, रामसेवक यादव, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, महासचिव वीरू भदौरिया, शहर अध्यक्ष अब्दुल अंसारी, सभासद शाहिद, इरफान, ललित चौबे, पूनम पांडेय, अरविंद यादव, लीलावती राजपूत, उमेश राजपूत डुल्ले, फरहान शकील, मनीष यादव पतरे, विक्की गुप्ता, आलोक दीक्षित, आशीष पटेल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button