खाद चोरी करने वाले 3 अभियुक्त पुलिस ने दबोचे

इटावा। सहकारी समिति माल गोदाम से डीएपी खाद चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। कब्जे से 11 डीएपी बोरी, 29 डीएपी की खाली बोरी, 4 मोबाइल, 80680 रूपये व चोरी की घटना में प्रयुक्त पिकअप बरामद की गयी।

बी पैक्स सहकारी समिति कामेत विकास खंड बढ़पुरा के सचिव नरेन्द्र सिंह पुत्र रामसनेही सिंह द्वारा थाना बढ़पुरा पर सूचना दी गयी कि 27 नवम्बर की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा सहकारी समिति माल गोदाम के सटर का ताला तोड़कर खाद चोरी कर ली गयी है, सूचना पर तत्काल थाना बढ़पुरा पर मामला दर्ज किया गया था। 20 दिसम्बर की रात्रि को थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी, इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि सहकारी समिति माल गोदाम कामेत से डीएपी खाद की बोरियां चोरी करने वाले खाद को म.प्र. में बेचने जा रहे हैं, सूचना पर तत्काल थाना बढ़पुरा पुलिस टीम द्वारा चम्बल पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चौकिंग की जाने लगी इसी दौरान बुलेरो पिकअप आती दिखायी दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया तो उनके द्वारा पीछे मुडकर भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा कर पिकअप में बैठे 2 व्यक्तियों को चम्बल पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितांे ने अपने नाम अंकुर पुत्र आनन्द कुमार गुप्ता निवासी ग्राम कामेत थाना बढपुरा, विकास पुत्र दयाराम नि. ग्राम उदी थाना बढपुरा, आलोक पुत्र अमृतलाल नि. ग्राम सकराया थाना फूँप जनपद भिंड बताया। पुलिस टीम मंे बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष बढपुरा, उपनिरीक्षक अवधेश कुमार, अरूण कुमार, अरूण तिवारी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button