विद्युत अभियंता नेतृत्व के एक मुश्त समाधान योजना के प्रचार का जुलूस निकाला
फोटो: एक मुश्त समाधान योजना के प्रचार के लिए निकल गए जुलूस में अधिशासी अभियंता और उपखंड अधिकारी बैनर लेकर चलते
______
जसवंत नगर (इटावा) विद्युत विभाग की एक मुश्त समाधान योजना अब अंतिम दौर में पहुंच गई है और इस समाधान योजना का उपभोक्ताओं द्वारा ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रेरित करने के वास्ते विद्युत अधिकारी जबरदस्त प्रचार अभियान में जुटे है।
कर्मचारी द्वार द्वार जा रहे हैं और हैंड माइक से भी प्रचार कर रहे हैं। इसके अलावा जगह-जगह बैनर और पंपलेट भी लगाये गए हैं।
एक मुश्त समाधान योजना के अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने और संभावित है यह सरकार द्वारा 31 दिसंबर को बंद कर दी जाएगी।
इस योजना के ध्यानाकर्षण के लिए गुरुवार शाम विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों ने जसवंत नगर की सड़कों पर देर शाम जुलूस निकाला ।जुलूस में स्वयं अधिशासी अभियंता राजीव कालरा और उपखंड अधिकारी ए के सिंह, जूनियर इंजीनियर कौशल पांडे हाथों में बैनर थामे दिखे। बड़ी संख्या में विद्युत विभाग विभाग के जूनियर इंजीनियर, टी जी टू, लाइनमैन, मीटर रीडर और अन्य कर्मचारी शामिल थे। लोगों को समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। यह जुलूस नगर की सड़कों से गुजरता कई मोहल्ले में भी पहुंचा।
*वेदव्रत गुप्ता