रोज़गार श्रमिक कार्ड धारकों ने लगाए गंभीर आरोप

इटावा। खुड़ीसर पंचायत के ग्राम लोकनाथपुर निवासियों ने रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं,राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार श्रमिक कार्ड धारकों ने रोजगार सेवक रामपाल प्रजापति व ग्राम प्रधान रामनरेश दिवाकर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है गाँव में हो रहे मनरेगा कार्य में काम नहीं करने देने व काम के बदले रुपए की मांग की जा रही है।

जॉब कार्ड धारकों ने रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान को रुपया देने से इनकार किया तो मनरेगा कार्ड धारकों से बदसलूकी पर आमादा हो गए ऐसा ग्रामीणों ने बताया है।

इसी बात को लेकर ग्रामीण रोजगार श्रमिक कार्ड धारकों ने जिला अधिकारी महोदय को शिकायती पत्र दिया और न्याय की मांग की है मांग करने वालों में कमलेश कुमार, राजेंद्र सिंह, सतीश कुमार,बबलू,संजय शाक्य, अमन,अजय कुमार ,धर्मेंद्र, होमसिंह अरविंद आदि हैं।

 

Related Articles

Back to top button