आलू उत्पादक किसानों के लिए गोष्ठी आयोजित, उत्पादन बढ़ाने के बताए उपाय

 फोटो:- गोष्ठी में संबोधित करते विशेषज्ञ
_____
    जसवंतनगर (इटावा)। आलू उत्पादक किसानों के लिए गुरुवार को यहां श्रीराम फर्टिलाइजर कंपनी की ओर से एक उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने आलू का उत्पादन बढ़ाने तथा झुलसा रोग से बचने के उपाय बताए।

यह किसान  गोष्ठी छिमारा रोड  स्थित आर. एस कोल्ड स्टोर में आयोजित की गई। गोष्ठी में प्रतापपुरा, निलोई हरकुपुरा, नगला इच्छा,  राय नगर, नगला  हरे, छिमारा आदि गांवों के 200 से ज्यादा किसानों ने प्रतिभाग किया।
गोष्ठी में आलू उत्पादक किसानों को बताया गया कि आलू का उत्पादन और आलू में चमक बढाने के लिए यदि श्री राम स्प्रेईटी पोटैटो का यदि किसान प्रयोग करें, तो  प्रति एकड़ 12 से 18 बोरा आलू उत्पादन बढ़ जाता है।
 अगेती और पिछेती  आलू में झुलसा रोग से बचाव के लिए किसानों को श्री राम एलेक्सी का नियमानुसार प्रयोग करना चाहिए।
 इस किसान गोष्ठी में श्रीराम कंपनी के डॉक्टर पी के सिंह, डॉक्टर शशि सिंह शशिकांत, ओम प्रकाश, मैसर्स आर एस फर्टिलाइजर और  बालाजी सीड जसवंत नगर के मालिक और प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button