स्वच्छता के प्रति जागरूक हों तभी लोग स्वस्थ रहेंगे- ईओ -नगर पालिका में स्वच्छता जनजागृति दिवस मना
इटावा। नगर पालिका परिषद परिसर में स्वच्छता जनजागृति दिवस मनाया गया। नगर पालिका के अधिषासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी ने व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक दीक्षित को बुकंे व माला पहनाकर सम्मानित किया, अध्यक्षता करते हुए ईओ नें सभी चालीस वार्डाे के सफाईनायकों को संबोधित करते हुए कहा कि हर वार्ड में स्वच्छता वातावरण प्रोत्साहन सिमिति बनाना आवश्यक है, बहुत से वार्डों में सिमितियां बन चुकी हैं जिनमें नहीं बनीं हैं उनमें बनायी जायें, अकेला एक सफाईनायक पूरे वार्ड को कवर नहीं कर सकता, कमेटी के मेम्बर उसका सहयोग करें, नगर पालिका उन मेंबर्स को टी शर्ट और टोपी उपलब्ध करायेगी। आलोक दीक्षित नें कहा कि हमें नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता के नेतृत्व में अपनें शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाना है, इसके लिए आम नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता जरूरी है, स्वच्छता होगी तभी लोग स्वस्थ रहेंगे, पालिका लगातार एंटी लार्वा व फोगिंग करा कर शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनानें के प्रति प्रयासरत है, हमारे सफाईनायक व सफाई कर्मी इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं। इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक राकेश कुमार, सफाईनायक मुस्तेहसन, शैलेन्द्र, बृजेश, सुनील, दिनेश, मुनेश, महावीर, बृजेश, सुनील, नरेश, बृजेश, राजू उपस्थित रहे। संचालन डीपीएम सुनील कुमार कठेरिया नें किया। पूरे प्रदेश की हर नगर पालिकाओं में हुये इस कार्यक्रम की मानीटरिंग प्रदेश के नगर विकास व ऊर्जा मंत्री डा. ऐके शर्मा द्वारा आनलाइन माध्यम से की गयी।