रोजगार कैंप में युवक-युवतियों ने दिया साक्षात्कार
इटावा। इनोवेशन कम्स ज्वाइंटिली ट्रेंनिंग प्लेसमेंट कंपनी द्वारा शहर के होटल चाणक्य में आयोजित किए गए रोजगार कैंप में मल्टीनेशनल कंपनियों में सीधी भर्ती के लिए किये गये साक्षात्कार में लगभग ढाई सैकड़ा बेरोजगार युवक युवतियों व छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने रिज्यूम जमा किए।
कैंप के आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता इं. आशीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया की मल्टीनेशनल कंपनी योकोहामा ऑफ हाई-वे टायर्स व असाइन ऑटोमेटिव इण्डिया प्रा लि कंपनी में रोजगार पाने के लिए सुबह 11 बजे से शाम तक कम्पनियों की ओर से आये अतुल पांडेय व यशस्वी ने सभी का साक्षात्कार लेकर शैक्षिक प्रमाण पत्र देखे। कैंप में इटावा सहित आसपास के लगभग ढाई सैकड़ा बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कि यहां आये किसी भी बेरोजगार से कोई शुल्क नहीं लिया गया। श्री चौहान ने कहा हमारा प्रयास है कि जिले के अधिक से अधिक बेरोजगारों को मल्टीनेशनल कंपनियों में अच्छा रोजगार मिल सके ताकि वह सम्मानपूर्वक अपना जीवन यापन कर सकें। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने आए सभी स्टूडेंट्स के रिज्यूम कंपनियों के अधिकारी अपने साथ लेकर गए जिनकी जांच पड़ताल होने के बाद उनमें जो भी अभ्यर्थी चयनित किए जाएंगे उसकी सूचना सीधे अभ्यर्थियों के ईमेल पर भेजी जाएगी। कैंप के इस आयोजन में उनके साथ अंकित सैनी, दानिश अंसारी, आशीष चौहान, अमित कुशवाहा, आशीष भदौरिया व रिंकू चौधरी मौजूद रहे।