दरगाह वारसी पर आयोजित उर्स में हुए विभिन्न कार्यक्रम -ग़ुस्ल, मेहफिले सिमा के बाद हुई चादर व गागरें पेश

इटावा। दरगाह हज़रत अबुल हसन शाह वारसी कटरा शहाब खां में 99 वें सालाना उर्स के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।उर्स मुबारक में बाहरी जनपदों सहित जिले के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।दरगाह हज़रत अबुल हसन शाह वारसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया कि दरगाह वारसी पर आयोजित उर्स के दूसरे दिन बाद नमाजे फज्र कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया शाम 4. बजे नजर मोलाए कायनात हुई, रात 1.10 पर कुल शरीफ हजरत सैयद अबुल हसन शाह वारसी का हुआ जिसमे रामपुर से आये कव्वाल दानिश मूनिस, बरेली से आये कव्वाल फैजान जीशान व देवा शरीफ से आये कव्वाल अफ्फान ने बेहतरीन कलाम पेश किए।कार्यक्रम में बाहरी जनपदों सहित स्थानीय महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर शिरकत कर मुल्क में अमनचौन की अल्लाह से दुआ की।मुम्बई से आये पारसी परिवार ने दरगाह पर सन्दल शरीफ के साथ चादरें पेश की।कलकत्ता से आये हाजी अली वारसी के पुत्र शब्बीर अली और भतीजे शहजी वारसी की तरफ से नजर पेश की गई साथ ही इन्ही की देखरेख में दरगाह वारसी में कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।शेख अमीर हसन की ओर से दरगाह पर शानोशौकत के साथ गागर शरीफ पेश की गई।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की।

Related Articles

Back to top button