फुटबॉल मैच में सेंट पीटर्स  स्कूल ने रनर टीम बनकर सबका दिल जीता

*सेंट पीटर्स स्कूल लौटने पर किया गया जबरदस्त स्वागत

फोटो:- सेंट पीटर्स जसवंत नगर की विजेता टीम ट्रॉफी के साथ
______
 जसवंतनगर(इटावा)। शुक्रवार को  सेंट फ्रांसिस स्कूल औरैया में एक फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया, जो एजूलेशनल एकेडमी द्वारा संस्था के सीबीएसई संबद्ध स्कूलों के बीच कराया गया था। 
     यह टूर्नामेंट सेंट थॉमस एजुकेशनल एंड मेडिकल सोसायटी इटावा जयपुर मिशन द्वारा आयोजित था, जिसमें  कुल मिलाकर 13 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया।
 दिन भर चले मैचों के बाद सेंट फ्रांसिस औरैया तथा सेंट पीटर्स जसवंत नगर फाइनल  में पहुंचे। ।  फाइनल में काफी संघर्ष पूर्ण मैच  देखने का मिला औरऔरैया ने मैच जीत कर 2023–2024 फुटबॉल मैच की ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। जबकि सेंट पीटर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसवंत नगर  की टीम रनर यानि  द्वितीय स्थान पर रही, मगर  सभी ने सेंट पीटर्स स्कूल के फुटबॉल खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की और दूसरे स्थान पर रहे इन खिलाड़ियों को सभी ने सांत्वना देते कहा कि जीत हार तो बनी रहती है ,मगर अगले वर्ष तुम्हारी टीम ही अवश्य चैंपियन बनेगी।
 सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल औरैया के प्रिंसिपल फादर एंटोनी कुटीचिरा ने विनर और रनर टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। रनर बनकर आई सेंट पीटर्स जसवंत नगर की टीम का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य सेंट पीटर्स स्कूल तथा उसकी शिक्षिका अनीता जैन ने बताया है कि हमारे खिलाड़ी जिस तरह का फुटबॉल खेल खेले हैं, उससे हमारा गौरव  बढ़ा है।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button