चौ सुघर सिंह पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा दीवाली मेले का आयोजन,लोगों ने की जमकर खरीद फरोख्त

*वीडीओ जसवंत नगर ने किया उद्घाटन *अनुज मोंटी ने बच्चों की सोच को सराहा

फोटो :- चौधरी सुघर सिंह स्कूल में दीवाली मेले का उद्घाटन करती श्वेता गर्ग तथा खरीद को रोकत करते प्रबंध निर्देशक अनुज मोंटी यादव एवं अन्य
___
 
जसवंतनगर(इटावा)।दीपावली के मंगल अवसर पर चौधरी सुघर सिंह पब्लिक स्कूल के  छात्र छात्राओं ने दीपावली के महत्व और खुशियाँ बढ़ाने के उद्देश्य से “दीवाली मेले” का आयोजन  शनिवार को किया गया।
 
मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी जसवंत नगर श्वेता गर्ग द्वारा भगवान श्री गणेश के समक्ष दीप प्रज्जवन एवं 
माल्यार्पण करके किया । मेले में कक्षा नर्सरी से आठ तक के बच्चों ने अपनी अध्यापिकाओं की सहायता से खाने पीने, साज सजावट के सामान , खेल खिलौने एवं विभिन्न लकी ड्रा जीतने के स्टॉल लगाए।
    बड़े ही आकर्षक ढंग से उनमें विद्यार्थियों ने बिक्री और खरीद  फरोख्त की। मेले का आकर्षण बच्चों के हस्तनिर्मित चीज़ों के कारण रहा। चाहे वो खाने का सामान हो या सजावट का या दीवाली के दीपकों का था।मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों की इस कलात्मक सोच और मेहनत के लिए हौसला- अफजाई की गई।
     कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने कहा कि को ऑर्डिनेटर्स द्वारा मेले के आयोजन का निर्णय बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इससे बच्चों को सीख मिलेगी कि खुशियों को आपस मे कैसे मिलजुलकर बांटना चाहिए और दीवाली पर कैसे लोग कितनी मेहनत करके हम सबके घर खुशियाँ देने की वजह बनते है। इसके लिए गीता यादव और संदीप निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विशुन दयाल प्रजापति, गौरव भदौरिया, आदि  मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
___

Related Articles

Back to top button