कालीदह के साथ महारास लीला,रामलीला के सहयोगियों को सम्मानित किया गया

     *रामवीर यादव, रामकृष्ण दुबे, उमेश चौधरी और रामसिया का अभिनंदन

 फोटो:- महारास करते गोपीकृष्ण, सम्मानित किए जाते रामवीर सिंह यादव पत्रकार एवं सफाई प्रभारी राम सिया बाल्मिकी
____
   जसवंतनगर(इटावा)। यहां के रामजी का मैदान में चल रही  रस लीला में गुरुवार रात     लीला आयोजित हुई। इसके अलावा रामलीला समिति ने तीन सफ्ताह के रामलीला महोत्सव में सहयोग करने वालों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए उन सबको भगवान कृष्ण के करकमलों सम्मानित करने की रस्म अदायगी भी आयोजित हुई।

      राम लक्ष्मण सीता, भारत , शत्रुघ्न और हनुमान बने पात्रों और व्यास महानुभावों को वस्त्र,भेंट, दक्षिणा, राजीव गुप्ता बबलू, अजेंद्र गौर  ने रामलीला समिति की तरफ से राधाकृष्ण के हाथों भेंट करवाई।रामलीला समिति ने बुधवार को कुछ लोगों को भी प्रतीक चिन्ह भेंट करवाए गए थे, बीती रात वरिष्ठ पत्रकार रामवीर सिंह यादव को प्रतीक चिन्ह और पटका ओढ़ाकर  जब सम्मानित कराया गया, तो रामलीला मैदान में मौजूद भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से जोरदार इस्तकबाल किया गया।
  इस अवसर पर राजीव बबलू  द्वारा पुलिस प्रशासन, पालिका प्रशासन तथा विद्युत विभाग के महती योगदान की चर्चा की गई और कहा की इन विभागों के लोगों का सहयोग न होता तो इतने बड़े आयोजन को सफलता के मुकाम तक पहुंचाना असंभव था।  मेला के दौरान नगर और मेला क्षेत्र में बराबर स्वच्छता रहने को लेकर पालिका  के सफाई प्रभारी राम सिया बाल्मिकी को भी राधा कृष्ण की जुगल जोड़ी ने प्रतीक  चिन्ह देकर सम्मानित किया।
    मोरकुटी पर मयूर नृत्य, मोरों की कूहकुहाहट के  साथ हुई। उसके बाद गोपियों संग छलिया कृष्ण ने महारास रचाई। इस दौरान राधा और कृष्ण के नृत्य को देख लोग दंग रह गए। अपनी बाल लीलाओं के अंतर्गत भगवान कृष्ण ने कालीदह लीला का भी रोमांचकारी प्रदर्शन किया ।काली के फन पर कृष्ण का नृत्य  सभी को धन्य कर रहा था। राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट, राजीव गुप्ता माथुर, रामनरेश यादव पप्पू, प्रमोद माथुर ,रतन पांडे, गोपाल गुप्ता, रामकृष्ण दुबे उमेश चौधरी, रमेश चंद्र आदि व्यवस्था में तल्लीन थे। महाराजा बैंड,प्रेम रेडियो के मालिकों और कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
___
 *वेदव्रत गुप्ता
______

Related Articles

Back to top button