सर्वे टीमें कर रहीं स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए कूड़े के निस्तारण का सर्वे
Madhav SandeshNovember 3, 2023
फोटो:- मोहल्ला टीचर्स कॉलोनी में सर्वे टीम एक घर का कूड़ेदान चेक करती हुई
________
जसवंतनगर(इटावा) भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कूड़ा – कचरा निस्तारण के लिए घर-घर सर्वे कराने का निर्णय लिया है। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के मार्फत नगरों, कस्बों, गांवों और मोहल्लों में सर्वे टीमें लोगों से पूछताछ कर रही हैं।
सर्व दौरान खासतौर से यह पूछा जा रहा है कि आपके नगर की नगर पालिका या टाउन एरिया के द्वारा नियमित आपके मोहल्ले गलियों की सफाई कराई जा रही है या नहीं ?.. नाले नालियों नियमित साफ होती हैं?
इसके अलावा क्या सफाई कर्मी कूड़ा एकत्रित करने आते हैं या नहीं ?.. लोगों से यह भी जाना जा रहा है कि उनके घर में अपना कूड़ादान रहता है या नहीं ?..यदि रहता है तो क्या उसमें ही कूड़ा वह दिन भर जमा करते हैं। जब सुबह सफाईकर्मी आवाज लगाता या शीटी बजाता है, तब वह कूड़े को सफाई कर्मी की गाड़ी में डालते हैं।
जसवंतनगर में ऐसी टीमें पिछले एक हफ्ते से मोहल्ला-मोहल्ला और द्वार -द्वार पहुंचकर सर्वे कर रही हैं। शुक्रवार को जीएफसी कंपनी के प्रतिनिधि नगर के लुधपुरा मोहल्ले के टीचर्स कॉलोनी में पहुंचे। बड़ी शालीनता से लोगों के द्वार खटखटाकर उनसे अपने सर्वे के सवाल पूछे। सर्वे के प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह और गोविंद सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी के प्रतिनिधि हर जगह भेजे गए हैं। हम सर्वे करके रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जो सरकार को भेजी जाएगी। इससे नगर पालिकाएं, टाउन एरियाऐं आदि में सफाई व्यवस्था के सुधार आएंगे तथा स्वच्छ भारत मिशन को जमीनी तौर पर सफल किया जा सकेगा। इस सर्वे टीम के साथ नगर पालिका जसवंतनगर के सफाई प्रभारी राम सिया बाल्मिक तथा सफाई नायक विकास कुमार भी मौजूद थे।
___
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshNovember 3, 2023