रामलीला महोत्सव में कवि सम्मेलन शनिवार की रात, शिवपाल करेंगे उद्घाटन
Madhav SandeshNovember 2, 2023
फोटो:- पधारने वाले काव्य हस्ताक्षर
______
जसवंत नगर इटावा। नगर के रामलीला मैदान में शनिवार 4 नवंबर की रात काव्य गंगा बहेगी। देश के नामी- गिरामी काव्य हस्ताक्षर भागीरथ बनकर इस गंगा में साहित्य और काव्य प्रेमी लोगों को डुबकी लगवाएंगे।
रामलीला महोत्सव समिति का इस वर्ष 2023 के आयोजन का यह अंतिम कार्यक्रम होगा। इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विधायक शिवपाल सिंह यादव उद्घाटन करेंगे।
इस बात की जानकारी रामलीला महोत्सव समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू व अजेंद्र सिंह गौर ने देते बताया है कि पिछले करीब तीन दर्जन वर्षों से आयोजित हो रहा रामलीला का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन इस वर्ष भी देश के विख्यात काव्य कंठों के समागम से होगा।
इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में गीतकार और यश भारती से सम्मानित डॉक्टर विष्णु सक्सेना अलीगढ़, हास्य व्यंग्य कार प्रताप फौजदार नई दिल्ली, ओज के हस्ताक्षर दिनेश रघुवंशी फरीदाबाद, गीत एवं गजल गायिका शाहिस्ता सना बरेली, व्यंग्यकार मोहित सक्सेना मथुरा ,विनीत पांडे दिल्ली , योगिता चौहान इटावा तथा रजनी सिंह “अवनी” नई दिल्ली के अलावा अन्य कवियों के आने की स्वीकृति आयोजकों को मिली है।
कवि सम्मेलन का संचालन लब्ध प्रतिष्ठित और इटावा की जानी-मानी काव्य हस्ती मयंक बिधौलिया करेंगे।
______वेदव्रत गुप्ता
______
Madhav SandeshNovember 2, 2023